मंगलवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित, बढ़ रही लापरवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिले में 7 नये कोरोना मरीज मिले| लेकिन बीते दिन की अपेक्षा यह संख्या काफी कम नजर आयी| बीते दिन 26 कोरोना के केस आये थे|
जनपद में लगातार कोरोना के मामले  बढ़ रहे है| ओमिक्रोन वैरिएंट के मंगलवार को 7  मामले और मिले हैं। इसके बावजूद अगर बाजारों में देखा जाए तो हर कोई लापरवाह दिखाई देता है। बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक और न ही दुकानदार कोरोना नियमों की पालना करते दिखाई दे रहे हैं। किसी विरले के चेहरे पर ही मास्क लगा दिखता है, हालांकि मास्क होता सभी के पास है। लोग मास्क तभी लगाते हैं जब कोई अधिकारी जांच करने बाजारों में पहुंचता है। अन्यथा किसी को भी संक्रमण की परवाह नहीं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 पर पंहुच गयी है|
दो पहिया वाहन चालक भी नहीं कर रहे नियमों की पालन
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बेशक जिला प्रशासन खूब मशक्कत कर रहा है।  इसके बावजूद बाजारों में लोग मास्क लगाने को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं। अधिकतर दुपहिया वाहन चालक बिना मास्क लगाए ही नजर आते हैं। हालांकि चार पहिया वाहनों में चालक मास्क लगाए दिखते हैं।