वैक्सीन की दोनों डोज वाले की बन सकेंगे पोलिंग एजेंट

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग की विधान सभा चुनाव कराये जानें की घोषणा की  है| लिहाजा जिला प्रशासन अब इसकी सुरक्षा के लिए भी एलर्ट हो गया है| अब निर्देश दिये गये है कि आगामी चुनाव में मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशी के एजेंट वहीं बन पायेंगे जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हों|
मंगलवार को मुख्य सचिव नें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि विधान सभा चुनाव में पोलिंग एजेंट व मतगणना एजेंट बनेंगे जिन्हें कोविड-19 बैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हों|
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह नें सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील है की पोलिंग एजेंट व मतगणना एजेंट बनाये उनके वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। यदि दोनों डोज नहीं लगी है तो पास के कोविड-19 सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज ही कोविड-19 वैक्सीन लगवा लें|  यदि दूसरी डोज अभी तक नहीं लगी है तो निर्वाचन से पहले कोवैक्सिन लगवायें।
चुनाव सम्बंधी शिकायतों के लिए  कंट्रोल रूम की स्थापना
जिला प्रशासन नें चुनाव संबंधित शिकायतों के बेहतर व त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी   संजय कुमार सिंह के निर्देशा पर कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव कंट्रोल रूम की स्थापना की है।भारत प्रसाद जिला कार्यक्रम अधिकारी को चुनाव कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। निर्वाचन संबंधित शिकायत करने हेतु जनसामान्य व शिकायतकर्ता टोल फ्री नंबर 1950 फोन नंबर 05692- 23 4271 एवं सी-विजिल ऑनलाइन एप/पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।