पेयजल संकट पर चौकी के सामने लगाया जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ओबर ब्रिज निर्माण के लिए हो रहा नाले के निर्माण से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी| जिससे कई मोहल्लों की जलापूर्ति पिछले दो सप्ताह से बाधित है| धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश पनप गया और वह सड़क आ गये और सोमवार शाम को पुलिस चौकी के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया|
भोलेपुर रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओबर ब्रिज का निर्माण विगत लगभग दो वर्ष से चल रहा है| ओबर ब्रिज निर्माण के साथ ही नाले का निर्माण भी अब शुरू हो गया है| नाला खुदाई के दौरान बीते 15 दिन पूर्व  जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूट गयीं है| जिससे बेबर रोड़, होली मोहल्ला, ऊंचा मोहल्ला आदि केसैकड़ो घरों में बूंद -बूंद पानी के लाले होनें से पेय जल का घोर संकट हो गया है| जिससे नागरिकों के सब्र का बाँध टूट गया| सोमवार शाम आधासैकड़ा महिलाएं, पुरुष व बच्चे कर्नलगंज चौकी के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया| जिससे फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग का आवागमन ठप हो गया| जाम लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर आ गया| चौकी पुलिस नें समझाने पर लोग नही पाने तो कोतवाल जेपी पाल आ गये और उन्होंने बात की| उन्होंने समझाकर समस्या का हल करानें का वादा कर जाम खुला दिया|