मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, बढ़ा युवाओं का प्रतिशत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के समक्ष निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया| युवाओं और महिलाओं का प्रतिशत बढने से मतदान प्रतिशत के भी बढनें  के कायस लगाये जा रहे है|
बीते लगभग दो माह से चल रही कवायद के बाद आखिर आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लोगों के बीच किया गया| जिसमे सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक-एक सेट अन्तिम प्रकाशित नामावलियों को सौपा गया| बिना फोटो वाली निर्वाचक नामावली की पीडीएफ डाटा की डीवीडी निःशुल्क उपलब्ध भी करायी गयी। इस बार युवाओं और महिलाओं की वोटर लिस्ट में बढ़ी भागीदारी मतदान के प्रतिशन बढ़ाने में कारगर साबित होगी| दरअसल विधान सभा चुनाव का समय निर्वाचन आयोग की तरफ से लगभग तय है| आचार संहिता भी किसी दिन लगने की उम्मीद लगी हुई है|  तैयार अंतिम मतदाता सूची में कुल 13,92,269 मतदाता हैं। इनमें 7,49,397 पुरुष 6,42,837 महिलाएं व 35 किन्नर मतदाता शामिल हुए। प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या 847 से बढ़कर 858 हो गयी है। युवा मतदाताओं में  18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 0.34 से बढ़कर 1.54 हो गया है।  जिससे मतदान प्रतिशत बढने की सम्भावना है|
चुनाव के लिए 9500 मतदान कार्मिको का डेटा तैयार
आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कुल 8450 मतदान कर्मियों की आवश्यकता है| जबकि जिला स्तर पर 9500 मतदान कर्मियों का डाटा तैयार किया गया है| इसके साथ ही चुनाव के लिए कुल 425 वाहनों की अवश्यकता है| वहीं पुनरीक्षण के दौरान 29 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी|