कोरोना की जिले में नई गाइड लाइन जारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना संक्रमण से निपटनें के लिए पुलिस नें सतर्कता अभियान जारी कर दिया है| सर्द मौसम में यूँ तो शाम ढलते ही लोगों का सड़क पर निकलना कम हो जाता है| लेकिन यात्रा के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन आसानी से देखा जा सकता है| पुलिस व प्रशासन रोड़बेज व डग्गामार बसों में नियमों का शतप्रतिशत पालन करा पानें में पहले ही दिन फेल नजर आती है| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें भले ही कोविड नियमों के शतप्रतिशत अनुपालन के लिए गाइड लाइन जारी की है लेकिन पहले ही दिन गाइड लाइन की धज्जियाँ रोड़बेज व दिल्ली-जयपुर जानें वाली बसों में यात्रा करनें वाले यात्रियों नें उड़ा दी|
जारी गाइड लाइन के मुताबिक शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद जगहों पर एक समय में 200 व खुले स्थानों में ग्राउंड की क्षमता के मुताबिक 50 प्रतिशत प्रोटोकॉल के मानक के हिसाब से की जा सकेगी|
रात्रि कर्फ्यू में आवश्यक सेवायें मालवाहक वाहनों व एम्बुलेंस को पूरी तरह छूट दी गयी है| साथ ही विभिन्य उद्योगों से जुड़े व नौकरी पेशा लोगों को उनकी आई के अनुसार आनें-जानें की छूट दी गयी है| शॉपिंग माल,  विद्यालय को कोविंड गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करानें की हिदायत दी गयी है|