फार्मासिस्टो नें किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद के समस्त फार्मासिस्टों ने प्रांतीय मांगों के समर्थन में 4 दिसंबर को संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया था और 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अपने कार्य के दौरान काला फीता बांधकर विरोध जताया था,  लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी| इस वजह से आज 9 दिसंबर को लोहिया अस्पताल में  2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया और यह 2 घंटे का कार्य बहिष्कार 16 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेगा| फिर भी मांगे ना मानी तो 17 दिसंबर से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा| जिसका समस्त उत्तरदायित्व शासन का होगा| उन्होंने माँगे रखी की स्वास्थ्य उप केंद्र पर पदों का सृजन औषधि लिखने का अधिकार फार्मेसिस्ट का पद नाम परिवर्तित कर फार्मेसी अधिकारी किया जाए, पोस्टमार्टम भत्ता कम से कम 100 रुपया प्रति केस किया जाये, ग्रेड पे 4600 इग्नोर किया जाये, अंडर सीएमओ प्रभारी फार्मेसी अधिकारी का पद सृजित किया जाये| इस तरह से 20 सूत्रीय मांग पत्र जो लंबे अरसे से शासन में लंबित चला रहा है इस वजह से पूरे प्रदेश के फार्मेसिस्ट आंदोलित हैं|