फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिलाधिकारी संजय सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें जिला जेल और सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण किया| उन्होंने भोजन आदि की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही जेल अधीक्षको से कोरोना का नियम पालन करने का निर्देश दिया। सुरक्षा पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीएम नें शीतलहर को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिये| उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश भी दिये| भोजन की गुणवत्ता को परखा को परखा| उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी बंदी बीमार हों, उनका तत्काल इलाज कराया जाए। चिकित्सक के रेफर करने पर गंभीर रूप से बीमार बंदियों की सुरक्षा में चिकित्सालय भर्ती कराकर इलाज कराएं। कोविड के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जेल की सुरक्षा के बारे में जाना। कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। जहां से भी अव्यवस्था की आशंका हो तो पुलिस को तत्काल सूचना दी जाए। बंदी रक्षकों से चौकस रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
जिला जेल महिला बैरंक में बंदी महिलाओं को इंडियन विजन फाउंडेशन द्वारा भेजी गई कीट वितरीत की।
सेन्ट्रल जेल की गौशाला देख डीएम नें ठोंकी अधीक्षक की पीठ
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह नें सेन्ट्रल जेल में चल रही गौशाला को परखा और उसकी व्यवस्था को देखा| उन्होंने वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद शुक्ल की पीठ थपथपाई|उन्होंने अधीक्षक से पूंछा की यह गौशाला 2017 से पहले की है या बाद में बनी|