डांडिया व गरबा नाईट में खूब दिखी संस्कृति की झलक

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाजे रे, बाजे रे, ढोल बाजे … आयो रे म्हारो ढोलना..। गरबा के ऐसे गीतों पर महिलाओं और बच्चों ने जमकर धूम मचा दी। मौका था डांडिया व गरबा नाइट का|
युवा जन कल्याण विकास समिति के द्वारा शहर के बढ़पुर के एक डिग्री कालेज में डांडिया एवं गरबा नाईट का शुभारम्भ, अनुराग अग्रवाल, संस्था सचिव मूलचन्द्र बाथम, विनोद तिवारी नें किया| गणेश वंदना पर रौनक कश्यप, प्राजलि ने नृत्य प्रस्तुत किया|कार्यक्रम स्थल को गुजराती थीम पर सजाया गया एवं इसमें गुजराती परिधान पहनकर प्रतिभागियों नें शिरकत की| बच्चों और बड़ों ने गुजराती गानों पर खूब धूम मचायी| कार्यक्रम में डांडिया और गरबा के साथ कुछ मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं और स्टेज पर फैशन वॉक का भी आयोजन किया गया| लड़के और लड़कियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में प्रियंका अरोरा, ज्योति अग्रवाल, सुची सक्सेना आदि ने अदा की| संजीव बाथम, शिवम दीक्षित, अनुराग अग्रवाल, अनुराग कनौजिया, उज्जवल शाक्य, आयुष वर्मा, रिषभ राजपूत, प्रदीप बाथम, राधव मिश्रा, गौरव गुप्ता, हर्षित गुप्ता, आशीष अग्रवाल, विजय प्रताप, निर्दोष शुक्ला, राजेश कुमार, धीरज कश्यप आदि मौजूद रहे।