आरोग्य मेले में पोषण काउंटर को नही मिला फर्नीचर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आंगनबाड़ी को बैठने की जगह न मिलने से वह खड़ी रही| जिससे उनमे रोष व्याप्त हो गया|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता डॉ० सुधीर कुमार व फार्मासिस्ट साबिर हुसैन रहे|   वहीं पर आंगनबाड़ी ने बताया है कि हम लोगों को बैठने के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था नहीं की गई| शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे कि किशोरी व गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए अलग से एक स्टाल लगाया गया| लेकिन फर्नीचर ना मिलने के कारण हम लोग पोषण के बारे में किसी महिला को जागरूक नहीं कर पाये| उसी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय कुमारी, अनुराधा, श्यामा कुमारी, नीलम, रीता, शशिबाला, राजेश कुमारी, रामादेवी, उषा श्यामा आदि आंगनवाडी ने रोष व्यक्त किया|