प्रदेश सरकार कलाकारों के लिए चिंतित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)रविवार को संगीत नाटक एकेडमी के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री डॉक्टर धन्नूलाल गौतम ने कलाकारों से भेंट की|
जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर संस्कार भारती के सदस्यों व कला साधकों के साथ संगीत नाटक एकेडमी के उपाध्यक्ष डॉ० धन्नू लाल गौतम ने शहर के गणमान्य नागरिकों से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कलाकारों के लिए चिंतित है एवं कलाकारों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा वरिष्ठ कलाकारों को पुरस्कृत किया जा रहा है एवं पेंशन भी प्रदान की जा रही है। संगीत नाटक एकेडमी युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज देश में सकारात्मक ऊर्जा है। एक अच्छा वातावरण है। यह सब सरकार के प्रयास से ही संभव है। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डॉ० समरेन्द्र शुक्ल ‘कवि’, सह विभाग संयोजक आदेश अवस्थी, प्राचीन कला विधा प्रमुख अखिलेश पाण्डेय, रविंद्र भदौरिया, अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविंद दीक्षित, कोषाध्यक्ष अनुभव सारस्वत, मनोज मिश्रा, डॉ दीपक द्विवेदी एडवोकेट निमिष टंडन, दिलीप कश्यप कलमकार, नक्श थिएटर से अमित सक्सेना प्रांतीय कोषाध्यक्ष, नरेंद्र पाण्डेय, प्रिया दुबे, आलोक गुप्ता, आल्हा गायक मुन्ना लाल राठौर आदि उपस्थित रहे।