प्रेमिका के माँ-बाप नें गर्दन काटकर उतारा था अंकित को मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों ससुराल आये युवक की हत्या कर शव जमीन पर दफना दिया गया था| घटना के मृतक के सास-ससुर व साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| शनिवार को पुलिस नें आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया|महिला अभी फरार है|
विदित है कि बीते 7 नवंबर 2021 को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सराह निवासी 25 वर्षीय अंकित अवस्थी पुत्र कन्हैया लाल की उसकी ससुराल भगुआ नगला में हत्या कर शव जमीन में दफन कर दिया गया था| मृतक के पिता कन्हैया लाल नें मृतक के ससुर धर्मेन्द्र चौहान उनकी पत्नी उमा चौंहान व धर्मेन्द्र के पुत्र प्रशांत के खिलाफ हत्या कर शव दफना देंने का आरोप लगाकार मुकदमा दर्ज कराया गया था|  पुलिस लगभग एक सप्ताह से फरार धर्मेन्द्र की तलाश कर रही थी| शनिवार को पुलिस नें आरोपी धर्मेन्द्र चौहान को हसिया, लोहे की राड़ व रक्तरंजित कपड़ो के साथ गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन में बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र चौहान नें अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसकी पुत्री 22 वर्षीय नेहा के साथ अंकित नें प्रेम विवाह (कोर्ट मैरिज) कर लिया था | विगत 7 नवंबर को अंकित व नेहा उनके घर आये| मौका देखकर धर्मेन्द्र नें लोहे की राड़ अंकित के सिर पर मार दी| जब अंकित जमीन पर गिर गया तो धर्मेन्द्र नें पत्नी उमा चौहान के साथ मिलकर हसिया से उसकी गर्दन काट दी जिससे अंकित की मौत हो गयी| उसके बाद उसे पड़ोस में खड़ी पड़ी जमीन पर गड्डा खोदकर दफन कर दिया|
पुलिस लाइन में सीओ प्रदीप सिंह, शहर कोतवाल विनोद शुक्ला रहे|
आरोपी ले जा रही जीप में निकला धुँआ
अंकित हत्या कांड के आरोपी ले जा रही जिप्सी में अचानक धुँआ निकल गया| जिससे अफसरा तरफी मच गयी| बाद में पुलिस कर्मी जिप्सी को मौके पर ही छोडकर दूसरे वाहन नें आरोपी को लेकर निकले|
शातिर तमंचा सहित गिरफ्तार
शहर कोतवाली के लकूला निवासी सुनील पुत्र सुन्दर लाल गिहार को पुलिस नें एक तमंचा और एक कारतूस के साथ लकूला मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया|