खाद की कालाबाजारी में एक को पुलिस ने दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जनपद में डीएपी खाद एवं उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कदम नही उठाये जा रहे है| अधिकारी केबल बन्दर घुड़की देकर काम चला रहें है| जिसका आलम है कि क्षेत्र में कालाबाजारी कर खाद की औने-पौने दामों पर बिक्री की जा रही है| लिहाजा ताजा मामला तब प्रकाश में आया जब एक किसान नें इसकी शिकायत की|
थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित रजनीश खाद भंडार पर खाद की काला बाजारी कर उसे ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही थी| हरपालपुर वचेपट्टी के किसान राजपुर कस्बे में उर्वरक खरीदने के लिए गये थे| किसान नरसिंह का आरोप है कि दुकानदार रजनीश कुमार 1280 की डीएपी को 1500 सौ रूपये में बिक्री कर रहा था| जिस पर किसान नरसिंह ने डायल 112 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने कालाबाजारी के आरोपी खाद कारोबारी रजनीश के पिता दिवारी लाल को हिरासत में ले लिया| जबकि दुकानदार रजनीश फरार हो गया| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया किखाद काला बाजारी के मामले में एक को हिरासत में लिया गया है| जाँच की जा रही है|