दो घरों के बाहर लगाये मकान बिकाऊ के पोस्टर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) हत्यारोंपियों के द्वारा लगातार धमकी दिए जाने से आहत दो ग्रामीणों नें अपनें घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की लेकिन ग्रामीणों नें पोस्टर नही उतारे|
थाना क्षेत्र के ग्राम मिलिकिया पहाड़पुर निवासी 24 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामलड़ैते राजपूत की बीते 17 अप्रैल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था| घटना के मामले में पुलिस नें आरोपी गौरव कुमार पुत्र रघुवीर को आलाकत्ल(तमंचा) और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया था| रामलड़ैते का कहना है कि आरोपी के परिजन लगातार धमकी दे रहे और मुकदमा वापस लेनें का दबाब बना रहें हैं| इस सम्बन्ध में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| सोमवार को रामलड़ैते राजपूत व गांव के रामआसरे ने भी अपने घर के आगे मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिये| रामआसरे का भी आरोप है कि आरोपितों के परिजनों पर सवा बीघा खेत में कब्जा करने व धमकी देने के मामले में उन्होंने भी शिकायत की लेकिन कार्यवाही नही हुई| मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे होनें की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अच्छेलाल पाल व हल्का इंचार्ज नरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| थानाध्यक्ष नें कहा की वह आरोपियों के खिलाफ तहरीर दें कार्यवाही होगी| लेकिन रामलड़ैते राजपूत नें कहा पहले कार्यवाही करें बाद में पोस्टर हटाया जायेगा| पुलिस बैरंग लौट गयी | थानाध्यक्ष अच्छे लाल पाल ने बताया कि आरोपित पक्ष ने भी दोनों के खिलाफ कोर्ट में केस किया है| फिलहाल तहरीर नही दी है| ना ही पोस्टर हटानें को राजी हैं| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर नें बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है|