साइकिल की रफ्तार बढानें का बूथ अध्यक्षों को दिया मंत्र

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी भले न हुई हो लेकिन राजनीतिक दलों ने सक्रियता कुछ इस तरह बढ़ा दी है जैसे कल ही चुनाव होने हों। प्रयास है कि जब महासमर का बिगुल बजे तब तक हर मोर्चे पर सब कुछ चाक-चौबंद हो। इसके लिए फिलहाल पूरा जोर जमीनी स्तर पर है। इसमें बूथ की मजबूती पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लिहाजा पार्टी को आगामी चुनाव में फतेह करानें के उद्देश्य से सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 अरविन्द गुप्ता नें बूथ अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया| उन्होने पार्टी के बूथ अध्यक्षों को संगठन के लिए बूथ को मजबूत करनें पर बल दिया| आवास विकास स्थित प्रयाग नर्सिंग होम सभागार में आयोजित बूथ अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता नें कहा कि हर बूथ पर 20 यूथ का आंकड़ा मजबूत करना होगा| बूथ मजबूत होगा तो पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी|उन्होंने यह भी कहा कि नौजवान बूथ स्तर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। एक बूथ 20 यूथ के तहत संगठन को मजबूत बनाएं।