कल आयोजित होगा दीपावली मेला, तैयारी पूरी

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे दीपावली मेले की तैयारी का जिलाधिकारी संजय कुमार झा नें बुधवार को कार्यक्रम स्थल क्रिश्चियन कालेज मैदान का जायजा लिया| उन्होंने 6 फीट मंच और और बड़ा करनें के निर्देश दिये| जिसके बाद मंच को बड़ा करनें कार्य शुरू हुआ| इसके साथ ही उन्होंने आतिशबाजी दुकानों को लगाये जानें की भी व्यवस्था भी देखी|
दरअसल शासन के निर्देश पर क्रिश्चियन कालेज मैदान पर 28 अक्टूबर से 3 नबम्बर तक यानी सप्ताह भर दीपावली मेले का आयोजन होना है| जिसमे लगभग 150 कुल दुकानें लगेंगी| बुधवार को कुल 130 दुकानें का पंजीकरण हो गया| बुधवार को तैयारी का जायजा लेनें डीएम एस के सिंह कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे और अवश्यक दिशा निर्देश दिए| उन्होंने मेले की नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ पालिका रविद्र कुमार से तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी ली|  लेकिन मंच पर उन्होंने असहमति दिखे| उन्होंने मंच को छह फीट और बड़ा करनें के निर्देश दिये| पहले मंच 20 वाई 30 का बनाया गया था |  गुरुवार को सांसद मुकेश राजपूत मुख्य अतिथि व चारों विधायक के साथ ही डीएम व मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि रहेंगे| गुरुवार को शाम 5 बजे मेले का शुभारम्भ किया जायेगा|