सात को क्षतिपूर्ति में 11 लाख की धनराशि का किया वितरण

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें अपने कार्यालय में  विधुत दुर्घटना से 7 मानव व पशु मृतकों के वारिसों को धनराशि का भुगतान चेक के रूप में किया|डीएम नें पुरौरी निवासी रीला को मानव मृत होनें पर पांच लाख, मेरापुर के सियानी निवासी सुखवीर को 5 लाख, प्रदीप वर्मा को एक भैंस की मौत पर 30 हजार, झोपडी जलनें पर कुंवरपुर निवासी सत्यपाल को 24 हजार, शिवपाल को  15000 व तुलाराम को  15200 के साथ ही राम निवास निवासी भगवापुर को 1 भैंस की मृत्यु होने पर 30000 हजार का चेक प्रदान किया।मृतकों के वारिसान को क्षतिपूर्ति की कुल धनराशि 1114200  रू0 के चेक वितरित किये गये।आयुष्मान कार्डों का किया वितरण
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन सिविल चिकित्सालय लिंजीगंज फर्रूखाबाद में किया गया।
कार्यक्रम में डीएम ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने लाभान्वित परिवारों को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड धारक को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड से आप संबंद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है। ऐसे अन्त्योदय कार्ड धारक जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह नजदीकी लोकवाणी केन्द्र,सरकारी चिकित्सालय व स्वास्थ्य केन्द्र व संबंद्ध अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।