रोजगार मेले में तीन हजार को नौकरी देनें का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 10 अक्टूबर को नवाबगंज में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के राजेन्द्र सिंह डिग्री कालेज में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे शिक्षा से रोजगार कार्यक्रम के तहत विभिन्न कम्पनियों में नौकरी पानें का सुनहरा अवसर है|
दरअसल पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और राजेन्द्र सिंह डिग्री कालेज के प्रबन्धक सचिन सिंह यादव के द्वारा आयोजित हो रहे रोजगार मेले में 15 निजी कम्पनियाँ अपने कम्पनी में रोजगार देनें को आयेगी| सचिन सिंह यादव और सिद्धि इंफोनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्धक रितेश गोयल नें बताया कि 10 अक्टूबर को आयोजित मेले में शामिल होनें के लिए आवेदक अपना ऑन लाइन पंजीकरण करा सकता है| जिसमे आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष है| जिसमे मुख्य रूप से योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और कौशल विकास कोर्स की योग्यता मांगी गयी है| सचिन यादव नें बताया कि मेले का आयोजन मुख्य रूप से जनपद के नौजवानों को रोजगार देना है| लगभग 3  हजार से अधिक युवकों को रोजगार देनें का लक्ष्य है|