फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती सोमवार की रात कस्बे के विधुत शव स्टेशन जा रहे लाइन मैंन को पुलिस कर्मियों नें पीट दिया| जिसके बाद मंगलवार को विधुत कर्मी साथी के समर्थन में एकत्रित हो गये| आक्रोशित विधुत कर्मियों नें पांच फीडरों की विधुत सप्लाई बाधित कर दी|उन्होंने पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की|
दरअसल सोमवार देर रात संविदा लाइनमैन अतुल राजपूत पुत्र रामसेवक निवासी गाँधी नगर कमालगंज बाइक से विद्युत सब स्टेशन जा रहे थे| कस्बा के गंगागली पुलिया के निकट थानें के दो पुलिस कर्मियों नें लाइन मैंन के साथ मारपीट कर दी| मंगलवार को लाइन मैंन के साथ हुई मारपीट के विरोध में लाइनमैन सब स्टेशन पर एकत्रित हुए और कस्बा सहित पांच फीडरों की सप्लाई बाधित कर दी| सप्लाई बाधित करनें के बाद लाइनमैन नगर पंचायत कार्यालय के पास बिल संग्रह केंद्र पहुंचे। अतुल नें दोपहर 12 बजे एसडीओ, अवर अभियंता व लाइनमैन सिपाही अंकित कुमार व योगेश यादव के खिलाफ तहरीर थानें में दी| जिसके बाद पुलिस से वार्ता के बाद सप्लाई चालू की गयी| तकरीबन 6 घंटे सप्लाई बाधित रहने के बाद दोपहर 12:55 बजे सप्लाई चालू की गयी| प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह पाल नें बताया किदोनों पक्षों में समझौता करा हो गया| जिसके बाद विधुत सप्लाई चालू करा दी गयी|