चार ग्राम पंचायत में प्रधान पद प्रत्याशियों की मौत पर चुनाव निरस्त

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS ZILA PANCHAYAT सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस के बीच हो रहे पंचायत चुनाव आग में घी का काम कर रहें है| लेकिन आयोग को अपनी जिद के आगे जनता की समस्या समझ में नही आ रही| जिसका परिणाम सामने आने भी लगा है| मतदान के दो दिन पूर्व ही चार प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते चारों ग्राम पंचायत में चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम अजीजलपुर न्याय पंचायत मूसाखिरिया में प्रधान पद के प्रत्याशी अनीस पुत्र अकील की मौत बीते 23 अप्रैल को हो गयी थी| वहीं न्याय पंचायत जरारी के भडौसा में प्रधान प्रत्याशी जलीस अहमद पुत्र अब्दुल जलील की मौत बीते 25 अप्रैल को हो चुकी है| इसके साथ ही विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर तराई के प्रधान पद के प्रत्याशी वेदराम पुत्र नन्हे चुनाव चिन्ह कार की मौत बीते दिन 26 अप्रैल को हो गयी थी| तीनो ग्राम पंचायत का चुनाव निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रधान पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है|
इसके साथ ही विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भुसेरा के प्रधान पद प्रत्याशी अनुपम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह चुनाव चिन्ह इमली की बीते 25 अप्रैल को निधन हो गया था| जिससे भुसेरा में भी प्रधान पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया|