तकनीकी प्रमाण पत्र पाकर खिले छात्रों के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के गढ़ी कोहना स्थित आइसेक्ट के केंद्र पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर योजना में संचालित पाठ्यक्रम में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर छास के चेहरे खुशी से खिल उठे।
आईसेक्ट द्वारा जनपद में 4 केंद्रों पर 240 छात्रों को सूचना तकनीकी, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, टेलीकॉम एवं फिटर कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। सभी ट्रेड के सफल छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए| आईसेक्ट के जिला समन्वयक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया गया है। आज देश में कामगारों की बहुत आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण में सफल छात्र एक कुशल कामगार बनकर उभरे हैं। आकांक्षा सक्सेना को प्रणाम मिश्रा शिल्पी सक्सेना आदि मौजूद रहे|