प्रदेश सह चुनाव प्रभारी नें परखी कार्यकर्ताओं की नब्ज

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यलय पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम पर  भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी चुनाव प्रभारी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र सांसद सुधीर गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से संगठनात्मक बैठकें कर कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोलनें का प्रयास किया|
चुनाव प्रभारी नें सुधीर गुप्ता नारायण आश्रम  में कोर कमेटी की बैठक की| जिसमें उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया|  उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच प्रचारित व प्रसारित करने के लिए निर्देश दिये। विधानसभा में हुए विकास कार्यों की बुकलेट को जन जन के बीच पहुंचाने के लिए टीम बनाकर कार्य करने की सलाह दी| जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० भूदेव सिंह राजपूत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कटियार, जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा एवं हिमांशु गुप्ता मौजूद रहें।
सभी पदाधिकारियों में प्रवासी का भाव होना जरूरी 
जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई | जिसमे चुनाव प्रभारी सुधीर गुप्ता ने जिला संचालन समिति के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। सभी अभियान प्रमुखों को पूरी ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों में प्रवासी का भाव रहना चाहिए। कार्यों का प्रबंधन अच्छी तरह से हो।
शक्ति केंद्रों की अधूरी बूथ कमेटी जल्द हो पूर्ण 
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की जिला पदाधिकारी मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को पूरी तैयारी के साथ बूथ स्तर पर चढ़ाने का कार्य करें|  इसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख एवं बूथ प्रमुख को कार्य को गति देने के लिए निर्देश दिये। सभी शक्ति केंद्रों को अधूरी बूथ कमेटियों को पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिया जाए।  युवा मोर्चा व महिला मोर्चा 18 से 25 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। किसान मोर्चा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी किसान योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य करें।
पिछली सरकारों ने सहकारिता को महत्व नहीं दिया
चुनाव प्रभारी सुधीर गुप्ता ने सहकारी समितियों के सभी जनप्रतिनिधियों को सहकारी विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया पिछली सरकारों ने सहकारिता को महत्व नहीं दिया| जिसके कारण यह विभाग काफी वर्षो पीछे चला गया| लेकिन केंद्र कि मोदी सरकार ने सहकारिता को भी एक मंत्रालय के रूप में स्थापित किया| जिसका लाभ आज प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है।