‘बार’ जुलूस निकाल कर फूंकेगी डीएम-एसपी का पुतला

COURT NEWS FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन की जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करते हुए तीन दिन गुजर गये लेकिन अभी तक कोई निर्णायक फैसला ना होनें से आक्रोश बढ़ गया है| बार एसोसिएशन नें जिलाधिकारी व एसपी का पुतला फूंकनें की रुपरेखा बना पत्र जारी कर दिया है|
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह, जिला महासचिव संजीब पारिया ने पत्र जारी कर बताया कि जिला प्रशासन के खिलाफ ‘कलम बंद’ हड़ताल कर रहे अधिवक्ता अपनी माँगो को लेकर अक्रोशीय है| अध्यक्ष और महासचिव नें कहा  कि डीएम-एसपी की खराब शैली के कारण कलमबंद हड़ताल जारी है| उन्होंने बताया कि इसके विरोध में  आगामी 20 अक्टूबर को अधिवक्ता कचेहरी से अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च करेंगे और डीएम-एसपी का पुतला भी फूंकेंगे|   इस प्रदर्शन में सभी तहसीलों, टैक्स बार एसोसिएशन, एआरटीओ आदि के अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है|
यह रहेगा रूट
आंदोलित अधिवक्ता कचेहरी तिराहे से एलआईसी तिराहा, कोतवाली से बड़े चौराहे होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक जायेंगे|