कोतवाल फतेहगढ़ के खिलाफ बार नें खोला मोर्चा, कल अधिवक्ता नही करेंगे न्यायिक कार्य

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिवक्ता से अभद्रता करनें के मामलों में जिला बार एसोसिएशन शक्त हो गया है| जिसके चलते कोतवाल फतेहगढ़ के खिलाफ बार एसोसिएशन नें एक आपात बैठक आहूत की है|
दरअसल बीते सोमवार को कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र निवासी अधिवक्ता शिखर सक्सेना की माँ का निधन हो गया था| बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया नें जारी किये गये पत्र में कहा है कि जिस पर उनके अधिवक्ता शोक संवेदना व्यक्त करनें अपने-अपने वाहनों से पंहुचे उन्होंने बाइकें सड़क किनारे खड़ी कर दी| उसी दौरान कोतवाली प्रभारी जेपी पाल आ गये| उन्होंने अधिवक्ताओं से अभद्रता की और जल्द वाहन हटानें की धमकी दी| इंस्पेक्टर नें कहा कि यदि वाहन नही हटेंगे तो चालान कर देंगे| जब उन्हें यह बताया गया कि अधिवक्ता शिखर सक्सेना की माँ का निधन हो गया है लिहाजा कुछ देर में हम लोग चले जायेंगे लेकिन वह नही माने और गाली-गलौज कर दी| जिला बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी दी गयी|
15 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया नें बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ इंस्पेक्टर जयप्रकाश व उनके सहयोगी फोर्स के द्वारा अधिवक्ताओं से जो अभद्र व्यवहार किया गया है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के ऊपर झूठे फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं में काफी रोष है।  15 सितंबर को समय दोपहर 12.30 बजे एक सामान्य सभा का आयोजन जिला बार एसोसियेशन फतेहगढ़ में होना तय हुआ है। यह निर्णय विश्राम सिंह यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में लिया गया कि बुधवार को 15  सितंबर को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत् रहेंगे।