गुजरात के 17वें मुख्‍यमंत्री बनेंगे भूपेंद्र पटेल,शपथ ग्रहण समारोह आज

Politics Politics-BJP राष्ट्रीय सामाजिक

डेस्क:गुजरात के मुख्‍यमंत्री के तौर पर भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर गुजरात के 17वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।  शनिवार को विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री के शीर्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। गुजरात भाजपा  विधायक दल की बैठक में रविवार को सर्वसम्मति से 59 वर्षीय भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल का चयन मुख्‍यमंत्री पद के लिए किया गया था। इस बैठक में भाजपा के 103 विधायक मौजूद थे। सोमवार को केवल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलवायी जाएगी जबकि मंत्रिमंडल के सदस्‍यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दो दिन बाद किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमित शाह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।  भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज में एक मजबूत प्रभाव रखते हैं। भाजपा ने आगामी चुनाव में विजय हासिल करने के लिए इन्‍हें तैयार किया है। अपने समर्थकों के बीच दादा के नाम से लोकप्रिय पटेल गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। पटेल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं वह गांधीनगर लोकसभा सीट का ही एक भाग है। जहां से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी यहां से सांसद रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अमित शाह के आभारी हैं जिन्होंने उन्‍हें इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी के काबिल समझा।