हिन्दी साहित्य से विमुख होता जा रहा युवा: डॉ. रजनी

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को तहसील सदर के सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा प्रभु श्रीराम राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन नें कहा कि आज का युवा हिन्दी साहित्य से विमुख होता जा रहा है यह चिंतन का विषय है। हमारे देश के युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी । इसके साथ ही उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को नगद धनराशि, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किय। प्रभु श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता में लगभग 19 छात्रों ने भाग लिया जिसमें विशाल श्रीवास्तव व श्वेता शर्मा प्रथम, आकाश मिश्रा द्वितीय एवं प्रगतिराज एवं असित तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ करने वालों में अनुभव, शिवम, संजीव, राममोहन रहे|
वरिष्ठ कवि रामऔतार शर्मा इन्दु ने कहा कि व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करता है। नये रचनाकारों से उम्मीद है कि वह अध्ययनरत रहें। छिबरामऊ से आये साहित्यकार मदन वर्मा फलक की दो पुस्तकों (शान्ति सागर, विन शान्ति) का विमोचन डा० रजनी सरीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। निर्णायक मण्डल में डा० संतोष पाण्डेय, रामऔतार शर्मा इन्दु, भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रमोद दीक्षित जिला महामंत्री राज्य कर्मचारी महासंघ ने सभी का स्वागत किया| निहारिका पटेल, सोनी चौहान, गीता भारद्वाज, सूरज दिवाकर, हर्षित दीक्षित, सुनील दत्त तिवारी, शुभेन्दु, नितिन, वैभव, आदि रहें।