लूट में दगा देनें पर साथियों नें राहुल के सीने में दागी थी गोली

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती दिनों हुए राहुल हत्याकांड का पुलिस नें खुलासा कर दिया| जिसके चलते पुलिस नें उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया| उन्होंने पुलिस के सामने इकबाल किया की राहुल यादव का उनके साथ लूट की घटना को लेकर विवाद हुआ था| जिसके बाद उनके सीने में गोली उतार दी जिससे उसकी मौत हो गयी|
दरअसल बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कृष्ण-बलराम नगर रोहिला निवासी सुरेश यादव के 16 वर्षीय किशोर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी| जिसके चलते सुरेश ने उसके हो दोस्त राहुल को संदीप, अंशू व अभिनव आदि घर से बुलाकर ले गये और गोली मार दी|
मुकदमा दर्ज होनें के बाद पुलिस नें आरोपियों की तलाश तेज की| रविवार को कोतवाल दिलीप कुमार विंद व एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा नें टीम के साथ घटना में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए|  जिसमे पुलिस नें संदीप उर्फ अनुराग राठौर पुत्र नन्दकिशोर निवासी कृष्ण बलरामनगर, अभिनव दीक्षित उर्फ अभि पुत्र राजीव दीक्षित निवासी शास्त्रीनगर, अंशु कठेरिया पुत्र जगपाल निवासी चुनुपुर गढिया, पवन सक्सैना पुत्र जयदेव निवासी राजीव नगर, नीलू कोरी पुत्र मुन्नालाल निवासी पृथ्वीपुर थाना मिर्जापुर शाहजहाँपुर व एक किशोर को गिरफ्तार किया| जबकि आरोपी जुबैर खान पुत्र मासूक अली निवासी किदवई नगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया|
पकड़े गये आरोपियों नें पुलिस को बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तो घूम-घूम कर जनपद व आस पास के जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते है| जिसमे मुख्य सरगना संदीप उर्फ अनुराग राठौर व मृतक राहुल था| हम सभी नें मैनपुरी भोंगांव के अलीपुर खेडा में एक सराफा व्यवसायी की दुकान में लूट की योजना बना कर रैकी की| लेकिन राहुल और संदीप में विवाद हो गया| दोनों नें इससे पूर्व गुरुवार का दिन 8 सितंबर तय कर लिया था| उस दिन राहुल और संदीप अपने-अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देंनें पंहुच गये| जिससे दोनों में विवाद हो गया और लूट नही हो सकी|
उसी दिन शाम को दोनों पक्षों को  शाम को गैंग के सभी सदस्य एकत्रित हुये और दोनों का बात चीत के लिये बुलाया जा गया जैसे ही मृतक राहुल वहां पहुंचा तो संदीप उर्फ अनुराग उपरोक्त ने उसे देखते ही गोली मार दी और भाग गया। पुलिस नें आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है|