बीसी सखी योजना के प्रशिक्षण में पंहुची केबल दो महिला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई बीसी (बैंकिग करेस्पांडेंट) सखी योजना के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षण  कार्यक्रम में दो महिलायें ही पंहुची| जिस पर डीडीओ नें व्लाक मैनेजर की जमकर क्लास लगा दी|
शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय में महिला स्वयं सहायता समूह को लेकर बीसी सखी का प्रशिक्षण होना था| जिसमे कुल 15 महिलाओं को आमंत्रित किया गया था| लेकिन शुक्रवार को कुल दो महीलायें ही व्लाक में पंहुची| जिससे मौके पर मौजूद जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक का पारा चढ़ गया| उन्होंने व्लाक मैनेजर वीरेंद्र कुमार को कड़ी फटकार लगाई और वेतन रोकने के निर्देश दिये| वहीं सभी तक स्वयं सहायता समूह के खाते अभी तक नही खुले| व्लाक मैनेजर की घपलेबाजी की शिकायत भी डीडीओ से की गयी| जिस पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|