पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल नें कोर्ट में किया समर्पण, मिली जमानत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आचार संहिता उलंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होनें पर पूर्व एमएलसी नें कोर्ट में समर्पण कर दिया| जिसके बाद कोर्ट नें उन्हें जमानत दे दी|
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार त्यागी ने पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल समेत दो लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था| दरअसल वर्ष 2017 में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े बसपा नेता पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की लाल दरवाजे के निकट सेवावृत रसोई माँ रसोई चल रही थी| जिसके चलते उड़न दस्ता प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा नें शहर कोतवाली में मनोज आचार संहिता उलंघन के मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे सीजेएम नें पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट व मधुपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी कलान शाहजहाँपुर व संजय आनन्द पूर्व बसपा नेता व के खिलाफ जमानती किये थे| उसी मामले में पूर्व एमएलसी नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के साथ जाकर सीजेएम् कोर्ट में समर्पण किया| सीजेएम नें सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी|