सभी निर्माण कार्य दिसंबर तक पूर्ण करनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यो व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे मंत्री नें अवश्यक निर्देश दिये|
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवमुक्त धनराशि को खर्च कर व्यय धनराशि में लाना सुनिश्चित किया जाए। जिन कार्यों में धनराशि अवमुक्त हो चुकी उन कार्यों को तेजी के साथ कराया जाए।  दिसम्बर तक सभी निर्माण कार्यों को हरहाल में पूर्ण कराया जाए। वन विभाग को वृक्षारोपण कार्य का भुगतान कर व्यय की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि विधायक निधि व सांसद निधि के प्रस्तावों को किसी भी दशा में रोका न जाए, तेजी से कार्यों को कराया जाए। ​ऐसी परियोजनाए जिनमें पूर्ण धनराशि प्राप्त हो गई है उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों का अवश्य ध्यान में रखा जाए। निर्माण कार्य शुरू होने पर शिलान्यास एवं कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण का कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जाए। विधायक निधि के लम्बित कार्यों को तेजी के साथ कराकर समाप्त कराने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक भोजपुर द्वारा बताया गया कि विधायक निधि से 2017 में 57 हैण्डपम्प का कार्य कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया था जो कि अभी तक लम्बित है।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें परियोजना निदेशक डीआरडीए को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में कुछ विभागों द्वारा उन योजनाओं पर बजट मांगा गया गया है जिनकी स्थिति शून्य है। ऐसे हैड को डिमान्ड में न रखा जाए। अनावश्यक व्ययभार न बढ़ाया जाए। शासन की प्रथामिकता वाली योजनाओं,जनकल्याणकारी योजनाओं,विकास एवं शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के लिए ही बजट की मांग की जाए। विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|