फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जनपद के कुल 9 केद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया हुआ| स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हुई परीक्षा में कुल 277 अभ्यर्थियों नें परीक्षा से किनारा कर लिया|
जनपद में कुल दो पाली में परीक्षा का आयोजन हुआ| परीक्षा देंने के लिए अभ्यर्थि सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों के गेट पर नजर आये| परीक्षा शुरू होनें से पूर्व केंद्र में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी| जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया| सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्था देखी|
बंदोबस्त अधिकारी चंकबंदी व सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार त्रिपाठी ने बद्रीविशाल और जीआईसी फर्रुखाबाद का निरीक्षण कर परीक्षा की की हकीकत को परखा| बीएड परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. मुकेश राठौर ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 3400 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमे कुल 3120 परीक्षार्थी शामिल हुए और 280 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। दूसरी पाली में इन्हीं परीक्षार्थियों के दूसरे पेपर की परीक्षा थी। इसमें 3123 परीक्षार्थी शामिल हुए और 277 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली के अनुपस्थित तीन परीक्षार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हो गए थे। जिससे अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3 कम हो गई|