जनपद में करीब 2.43 लाख बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ए की खुराक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सिविल अस्पताल लिंजीगंज में शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण व विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान का आगाज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०  सतीश चंद्रा ने फीता काटकर व चार वर्षीय राविया को को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया।
सीएमओ ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए सभी माता-पिता जिनके बच्चे नौ माह से लेकर पांच वर्ष के हैं,उनको विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं ताकि वह स्वस्थ और पोषित रह सकें। उन्होंने बताया कि विटामिन ‘ए’ की कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबन्धित समस्या हो सकती है। इसकी कमी से बचपन में होने वाली दस्त जैसी आम बीमारियां भी जानलेवा हो सकती हैं। इन सभी कमियों को पूरा करने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक देना बेहद आवश्यक है। बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं। इसलिए लक्ष्य को पूरा करने में सभी कर्मी पूरे मनोयोग से जुटें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रभात वर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। जनपद में करीब 2.43 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसमें 9 से 12 माह के 14,180 एक से दो वर्ष के 61,098 एवं दो से पांच वर्ष तक के करीब 1,67,962 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा।
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरिफ़ सिद्दीकी, डॉ० ऋषि नाथ गुप्ता, डॉ० नवनीत गुप्ता, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी सादिया, आशा, विनीता और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मालती मौजूद रहीं|