‘अभिव्यंजना’ दे रही भारतीय संस्कृत के संस्कार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को अभिव्यंजना संस्था की बैठक नगर के लोहाई रोड़ स्थित भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के आवास पर सम्पन्न हुई| जिसमे संस्था के बीते 40 वर्षों की सफलता के विषय में विचार रखे गये|
वार्षिक बैठक में समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की| कोरोना के चलते हुए विविध कार्यक्रम सांस्कृतिक गतिविधियां , पत्रिका विमोचन बच्चों में हिंदी के प्रति अभिरुचि जागृत करने के लिए विविध प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन करना आदि संस्था के कार्यक्रमों की रिपोर्ट दी| अभिव्यंजना संस्था के प्रगति के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा विचार व्यक्त किये गये|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नें संस्था के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की सराहना की| उन्होंने कहा बाल साहित्य, मातृभाषा हिंदी के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करना, भारतीय संस्कृत के संस्कार देना संस्था का सराहनीय कार्य है|
संस्था प्रमुख डॉ० रजनी सरीन ने संस्था द्वारा किये गये कार्यों और साहित्यिक गतिविधियों के कार्यों का ब्यौरा लिया और संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने सदस्यों एवं समन्वयक को शुभकामनाएं दी|  संस्था के उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से जोड़ने के लिए ,मासिक पत्रिका जिसमें साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां बाल साहित्य शोध पूरक महापुरुषों को युवा पीढ़ी में प्रेरणादायक लेखन के लिए आग्रह किया|  संस्था के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप, डॉ० श्रीकृष्ण गुप्त, डॉ० माधुरी दुबे, कैलाश चंद कटियार ,भारती मिश्रा, रविंद्र भदौरिया, निमिष टंडन ,राजेश हजेला, उपकार मणि, अनुराग पाण्डेय रिंकू, वीके सिंह, अनुभव सारस्वत आदि रहे|