10 जुलाई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 10 जुलाई को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है| जिसका मुख्य उद्देश्य सन्धि का आधार है|
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में  विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय, एनआइ एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी, वन अधिनियम, रेलवे दावा, स्थानीय लोक अदालत के मामले आदि वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह के जारी पत्र  में कहा गया है कि किसी भी लंबित वाद व विवाद व शिकायत को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु सम्बन्धित फोरम व अधिकरण में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी जनपद न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद में सम्पर्क अपने विवाद को निस्तारित करा सकते है|