एके राठौर पर 10 करोड़ की भूमि धोखाधड़ी से कब्जा करनें में एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिला पंचायत अध्यक्ष के सपा प्रत्याशी सुबोध यादव के समर्थक एके राठौर के खिलाफ पुलिस नें धोड़ाधडी कर जमीन का बैनामा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है| जिससे एके की मुश्किलें और बढ़ सकती है|
राजस्व निरीक्षक विजय कृष्ण पाठक नें थाना मऊदरवाजा में मोहम्मदाबाद के ईशेपुर निवासी आदित्य सिंह राठौर (एके), कालेखां पुत्र मो० सफी खां निवासी मो० दीवान मुबारक मऊदरवाजा, दरिया मुबारक निवासी इसरार अहमद पुत्र अली मोहम्मद के खिलाफ 420, 467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| दर्ज मुकदमें में आरोप है कि ग्राम खारबंदी अंदर शहर फर्रुखाबाद के गाटा संख्या 656 रकवा 1.89 एकड़ भूमि ट्रस्ट की भूमि थी| जिसका बैनामा  29 अगस्त 1921 को को रोहन लाल पुत्र खुशाली राम निवासी मोहल्ला गोहाई गली फर्रुखाबाद ने जरिये बैनामा क्रय किया तथा रोहनलाल के द्वारा 3 अगस्त 1923 को एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट डीड किया गया| ट्रस्ट डीड के अनुसार उक्त भूमि का हिबानामा, वसीयत व बैनामा नही किया जा सकता था| लेकिन उस भूमि का बैनामा 6 जून 2016 को काले खां पुत्र मोहम्मद शफी खां नें आदित्य राठौर व इसरार अहमद के पक्ष में कर दिया|  बैनामे की भूमि का मूल्य 10 करोड़ 9 लाख 80 हजार रूपये है| पुलिस नें मुकदमें की जाँच रामसेबक वर्मा को दी गयी है|