होटल में संदिग्धों की सूचना पर पंहुचे हिन्दू महासभा नेताओं की झड़प

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात शहर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में एक समुदाय विशेष के कुछ संदिग्ध लोगों के रुके होनें की सूचना पर पंहुचे हिन्दूमहासभा नेताओं से तीखी नोकझोंक हो गयी| बाद में जाँच में सब ठीक-ठाक मिलने पर पुलिस नें मामले को शांत कराया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में एक समुदाय विशेष के कुछ संदिग्ध रुके होनें की सूचना पर हिन्दू महासभा के नेता विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, सौरभ मिश्रा आदि पंहुचे और होटल मालिक से रजिस्टर दिखानें को कहा जिस पर विवाद शुरू हो गया| जमकर हंगामा होनें के बाद हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की संख्या अधिक होनें से होटल मालिक खिसक गये| होटल मालिक का पुत्र महासभा नेताओं की वीडियो बनानें का प्रयास करनें लगा इस पर भी नोकझोंक हुई|
मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें सभी के  आधार कार्ड चेक किये| उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने धर्म के धार्मिक स्थल को बनाने के लिए चंदा लेनें आयें है| पुलिस की जाँच में भी कुछ नही निकला| जिसके बाद सभी को चलता किया गया|