मतदान LIVE: जनपद में हुआ कुल 70.63 प्रतिशत मतदान

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना महामारी का असर किसी बूथ तो बहुत दिखा तो वहीं किसी बूथ पर सन्नाटा भी नजर आया| लेकिन दोपहर 11 बजे तक जनपद में कुल 23 प्रतिशत मतदान हुआ| इसके बाद दोपहर 1 बजे तक कुल 39 प्रतिशत मतदान हुआ| दोपहर तीन बजे तक कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ| शाम 5 बजे तक जिले में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ |
विकास खंड कायमगंज में दोपहर 11 बजे तक 23 प्रतिशत, शमसाबाद में 19 प्रतिशत, विकास खंड बढ़पुर के क्षेत्र में 24 प्रतिशत, राजेपुर में 25 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद में 23 प्रतिशत, नवाबगंज में 25 प्रतिशत मतदान हुआ| आंकड़ों के हिसाब से विकास खंड शमसाबाद में 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत सबसे कम यानी 19 प्रतिशत ही रहा|
दोपहर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान
कायमगंज में 37 प्रतिशत, शमसाबाद में 34 प्रतिशत, बढ़पुर में 44 प्रतिशत, राजेपुर में 40, मोहम्मदाबाद में 38, कमालगंज 40, नवाबगंज में भी 40 प्रतिशत मतदान हुआ|
दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक जिले में कुल 50 प्रतिशत मतदान हो गया| जिसमे कायमगंज में 48, शमसाबाद में 42, बढ़पुर 54, राजेपुर 51, मोहम्मदाबाद 53, कमालगंज 53, नवाबगंज में 55 प्रतिशत मतदान हुआ|
शाम 5 बजे तक 64प्रतिशत मतदान
शाम पांच बजे तक जनपद में कुल 64 प्रतिशत ही मतदान हुआ| जिसमे विकास खंड कायमगंज में 61.59, शमसाबाद 66.25, बढपुर 63.5, राजेपुर 66.67, मोहम्मदाबाद 59 प्रतिशत, कमालगंज 65, नवाबगंज में भी 65 प्रतिशत मतदान हुआ|
जनपद में हुआ कुल 70.63 प्रतिशत मतदान
कायमगंज में 70 , नवाबगंज में 73.56, मोहम्मदाबाद में 62, शमसाबाद 71, बढ़पुर 73, राजेपुर में 74, कमालगंज में 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ|