मतदान प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों के कोरोना संक्रमित बतानें से मची भगदड़

FARRUKHABAD NEWS ZILA PANCHAYAT जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  बुधवार को नेकपुर चौरासी फतेहगढ़ स्थित सेंट एंथनी स्कूल में पंचायत चुनाव के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा था| उसी दौरान एक पीठासीन अधिकारी ने स्वयं को कोरोना पॉजिटिव बताया| इतना सुनते ही वहां भगदड़ मच गई| रिसेप्शन काउंटर पर बैठे अधिकारी व अन्य कर्मचारी उसे देख कर इधर-उधर भागने लगे।
बताते चले कि विकासखंड शमशाबाद के गांव बेनी नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक युधिष्ठिर सिंह ड्यूटी पोलिंग पार्टी संख्या 137 में पीठासीन अधिकारी के तौर पर लगी है| बीते 2 दिन पूर्व उन्होंने आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट कराया था| बुधवार को जिस समय वह प्रशिक्षण केंद्र पर वह पहुंचें तभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे फोन पर सूचित किया गया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह घर पर ही क्वारंटाइन करें बाहर ना निकलें।
इतना सुनते ही युधिष्ठिर सिंह बुरी तरह घबरा गए। लगभग कांपते हुए उन्होंने यह खबर रिसेप्शन काउंटर पर बैठे जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला को भी बतायी। यह जानकारी मिलते ही वहां बैठे अधिकारी व अन्य कर्मचारी उठकर दूर भागे। आनन-फानन में युधिष्ठिर सिंह को प्रशिक्षण केंद्र से वापस जाने को कह दिया गया।
एक पीठासीन हुआ बेहोश
कमरा नम्बर 5 में प्रशिक्षण ले रहे संजय बाबू अचानक बेहोश हो गये| उनका तत्काल मौके पर मौजूद डॉ० मनोज पाण्डेय और उनकी टीम नें उपचार किया|
1330 को दिया गया प्रशिक्षण
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ एम अरुन्मोली, डीडीओ दुर्गादत्त शुक्ला नें प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया| इस दौरान डियूटी कटवानें वालों की भी लाइन लगी रही| कुल 1330 ने प्रशिक्षण लिया| जिसमे मोहम्मदाबाद व्लाक के मतदान कार्मिक रहे|