दवा प्रतिनिधि के घर चोरी का खुलासा ना होनें पर एसपी कार्यालय घेरा

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों दवा प्रतिनिधि के घर हुई चोरी के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ है| लिहाजा साथी के समर्थन में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन नें एसपी कार्यालय पंहुच जल्द खुलासे की मांग की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के घर बीते 7 मार्च को दिन दहाड़े लाखो की की चोरी की घटना का खुलासा ना होनें से एसोसिएशन के तकरीबन तीन दर्जन पदाधिकारियों नें एसपी कार्यालय में पंहुच चोरी के जल्द खुलासे की मांग की| दवा प्रतिनिधियों नें कहा कि यदि खुलासा नही हुआ तो आंदोलन किया जायेगा| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जल्द खुलासा करनें का भरोसा दिया| उन्होंने कहा कि पुलिस टीम घटना के खुलासे को लगीं है| सही आरोपी की तलाश की जा रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा|
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शिव शंकर चौहान, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, विवेक अग्रवाल, विश्वास सक्सेना, उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा, पंकज शुक्ला, धर्मेन्द्र वाथम आदि रहे|