पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों नें काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया|
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आदेश अवस्थी के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया| उन्होंनें बताया कि पुरानी पेंशन बहाली,शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का मानदेय बढाने,प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं एक लिपिक की नियुक्ति करने,प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिये जाने, बेसिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किये जाने तथा अन्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी पूरे सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति का लाभ देने जैसी तर्कसंगत, जवलंत एवं अतिआवश्यक 21 सूत्रीय मांगों का माँग पत्र बीते 17 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया था, किंतु  शासन स्तर पर माँग पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।  इसी के विरोध में प्रदेश संगठन के आवाहन पर 1मार्च  से 5 मार्च तक सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक काली पट्टी बांधकर अपने अपने स्कूलों में शिक्षण कार्य करेंगे।
जिलाध्यक्ष नें शमसाबाद कंपोजिट स्कूल अरियारा में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया| शशिप्रभा, पंकज यादव, प्रतीक गंगवार,विकास कुमार आदि नें प्रदर्शन किया|