नम आंखों से दारोगा को दी गई अंतिम विदाई, अर्थी को दिया कंधा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क हादसे में एक दिन पूर्व जान गंवाने वाले दारोगा पुष्पेंद्र कुमार को गमगीन माहौल में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अधिकारियों ने शोक सलामी देने के बाद दरोगा के शव को कंधा दिया। परिवार वालों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बीती मंगलवार शाम को थाना मेरापुर के दारोगा 48 वर्षीय प्रभु दयाल बाइक से सम्मन लेकर जा रहे थे| तभी नगला सुधन दुल्लामई मोड़ के निकट किसी अज्ञात वाहन नें उनके जोरदार टक्कर मार दी|जिससे उनकी मौत हो गयी थी| पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर अंतिम दर्शन और सलामी के लिए रखा था|
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, नगर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम आदि नें पुष्प चक्र अर्पित करते हुए साथी दारोगा को शोक सलामी दी गई। परिवार वालों से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही हादसे पर दुख जाहिर किया। इसके बाद शव को अधिकारियों ने कांधा देकर वाहन तक पहुंचाया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव लेकर चले गए। दरोगा को अंतिम विदाई देते वक्त पुलिसकर्मियों की आंखें नम दिखी। हर कोई हादसे पर गमगीन रहा।