मांग कम होने से 100 रूपये गिरा आलू का भाव

CRIME FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाहरी मंडी से मांग ना होनें के चलते आलू की मांग कम हो गयी| लिहाजा शनिवार को आलू के भाग में 100 रूपये कुंतल गिरावट आ गयी|
सातनपुर आलू मंडी से आलू बिहार, आसाम, पूर्वांचल आदि राज्यों में सप्लाई हो रहा है| लेकिन विगत 3 दिनों से बंद बाहरी प्रदेशों की मंडियों की बंदी का असर सातनपुर आलू मंडी पर पड़ा| जिसके चलते 100 रूपये कुंतल की गिरावट आयी| शनिवार को आलू मंडी में लगभग 175 ट्रक आलू की आवक हुई| आलू 501 से 631 रुपये कुंटल तक बिक्री हुआ|
आलू आढती को दी श्रद्धांजलि
आलू आढती मकरंद सिंह यादव फौजी का हदय गति रुकनें से निधन हो गया| 8 बजे उनके प्रतिष्ठान पर अध्यक्ष आलू आढती ऐसोसिएशन सुधीर वर्मा (रिंकू)  की अध्यक्षता मे शोकसभा आयोजित हुई| इसके बाद शोक सभा का आयोजन किया| इसके बाद कारोबार शुरू हुआ|