अबैध रूप से चल रहे 10 अस्पताल और 2 पैथोलॉजी के खिलाफ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में गलत ढंग से संचालित हो रहे नर्सिंग होम व पैथोलॉजी के विरुद्ध शिकंजा कसने लगा है| जिसके चलते जनपद में शुक्रवार को 10 फर्जी अस्पतालों और 2 पैथोलॉजी के खिलाफ विभिन्य थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है|
दरअसल झोलाछाप उन्मूलन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉओ राजीव शाक्य नें थाना कमालगंज, कायमगंज और कोतवाली फर्रुखाबाद में फर्जी चिकित्सालयों और पैथोलॉजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमेकहा है कि लगातार मिल रहीं शिकायतों के चलते कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ऋषि गोपाल तिवारी को मौके पर जाँच के लिए भेजा गया| जिसमे फर्जी रूप से से चल रहे अस्पतालों को संचालित होते पाया गया| जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी|
शहर कोतवाली में पांच  के खिलाफ मुकदमा
शहर कोतवाली में फर्जी रूप से अस्पतालों का संचालन करनें में गंगा दरवाजा अंगूरी बाग स्थित दीप यादव क्लीनिक, सलाबत खां मोहल्ले में रहमानी इंटर कालेज के पास संचालित सुरेन्द्र वर्मा क्लीनिक, खटकपुरा सिद्दीकी स्थित संतोष वाजपेयी का अस्पताल, कादरी गेट चौराहा स्थित विनीता एवं माला क्लीनिक के साथ ही मसेनी लकूला मार्ग पर स्थित बेदांता पैथोलॉजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
कमालगंज में भी तीन अबैध रूप से संचालित पर मुकदमा
कमालगंज में खुदागंज ग्रामीण बैंक के निकट निवासी महेश वर्मा, अखमेल निवासी शिव शरण का क्लीनिक,आरपी डिग्री कालेज कमालगंज के निकट स्थित तारिक क्लीनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया|
कायमगंज में एक पैथोलॉजी और चार अबैध अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा
एसीएमओ नें तहसील कायमगंज मस्जिद के निकट ओम साईराम पैथोलॉजी, दास मिष्ठान भंडार गंगा दरवाजा के निकट अजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण क्लीनिक, बगिया मंगूलाल स्थित लिटान बक्शी उर्फ बंगाली क्लीनिक, मोहल्ला छपट्टी कायमगंज स्थित शिव कुमार क्लीनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|