सूबे के सभी टोल पर आधी रात से कैशलेन बंद, फास्टैग के बिना देनी होगी दोगुनी रकम

LUCKNOW POLICE जिला प्रशासन राष्ट्रीय

लखनऊ: प्रदेश में अब हर स्टेट हाई-वे के साथ नेशनल हाई-वे पर टोल पर आज रात यानी 14 फरवरी की रात 12 बजे के बाद से कैशलेन बंद हो जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक जनवरी के बाद से वाहनों को टोल पर सिर्फ फास्टैग की मियाद को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था। यह भी आज रात 12 बजे के बाद से समाप्त हो रही है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने डिजिटल इंडिया की तरफ कदम बढ़ाते हुए टोल प्लाजा की एक मात्र कैश लेन को 15 फरवरी की रात 12 बजे के बाद खत्म करने का निर्णय लिया है। अब सभी निजी चारपहिया, वाणिज्यिक और माल वाहक वाहनों में फास्टैग जरूरी होगा। बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना शुल्क लिया जाएगा। यह दोगुना शुल्क अभी तक उन वाहनों से लिया जाता था, जो जल्दबाजी व भूलवश फास्टैग वाली लाइन में प्रवेश कर जाते थे। इसके लिए निगोहां और इटौंजा टोल प्लाजा पर सख्ती से पेश आने के लिए इंतजाम भी हैं। अगर कोई चालक अपने वाहन में फास्टैग लगवाना चाहता है तो उसे यह सुविधा भी मिलती रहेगी। उन्होंने अपील की कि वाहन चालक फास्टैग का लाभ उठाएं। इससे उनका समय बचेगा।
एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 से फास्टैग अनिवार्य होना था। तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई थी। अब तिथि नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने अपील की कि वाहन चालक फास्टैग का लाभ उठाएं। इससे उनका समय बचेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 14 जनवरी की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर सभी कैशलेन बंद करने का निर्देश दिया है। अब प्रदेश में सभी वाहनों को टोल सिर्फ फास्टैग से ही देना होगा। जिन वाहनों के पास फास्टैग नहीं होगा, उन्हेंं दोगुना टोल देना पड़ेगा। इसके तहत कुछ टोल प्लाजा पर कैशलेन का ऑपरेशन बंद होने लगा है।
एनएचएआई ने पहले एक जनवरी 2021 से हर टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने की योजना बनाई थी। हर टोल प्लाजा पर पुख्ता तैयारी न हाने के कारण बाद में डेढ़ माह के लिए और बढ़ा दिया था। अब 15 फरवरी से फास्टैग से ही अनिवार्य रूप से टोल का भुगतान करने का फैसला हुआ है। आज रात यानी रविवार की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद हो जाएंगी। अब इसको कोई विवाद पैदा न हो, इसके लिए टोल प्लाजा पर सुरक्षा गार्ड तैनात है। इसके साथ स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी गई है। एनएचएआई ने अपनी तैयारी की पुख्ता कर ली है। लखनऊ में उन्नाव के नवाबगंज टोल प्लाजा, निगोहां में रायबरेली रोड टोल प्लाजा, सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा तथा बाराबंकी में टोल प्लाजा के हर कैशलेन में भी फास्टैग सेंसर लगाए गए हैं। इसको लेकर उनका ट्रायल शनिवार को हो गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई पंकज मिश्र ने बताया कि आज रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर सारी लेन फास्टैग हो जाएंगी। कैश टोल लेना बंद हो जाएगा।
हजारों लोगों ने नहीं लगाया फास्टैग: अब भी हजारों वाहन स्वामियों ने फास्टैग नहीं लगवाया है। ऐसे वाहनों स्वामियों के कारण फास्ट लेन का लाभ लेने वाले अन्य लोगों को परेशानी हो सकती है। कारण, लेन में लगने के बाद संबंधित वाहन चालक से दोगुना शुल्क लिया जाएगा और पीछे चल रहे फास्टैग वाले वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।
फास्टैग में जीरो बैलेंस की सुविधा: निजी वाहन स्वामियों के लिए एनएचएआइ ने थोड़ी राहत दी है। अब बैंक की ओर से फास्टैग में निर्धारित बैलेंस रखने की बाध्यता को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। सिर्फ वाणिज्यिक वाहनों को फास्टैग में बैंकों के हिसाब से बैलेंस रखना होगा। फास्टैग में वैधता को लेकर कोई समय सीमा नहीं निर्धारित की गई है।
पांच मिनट में होंगे फास्टैग रिचार्ज : सभी वाहन स्वामियों को फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री शुरु कर दी है। एनएचएआई के निर्देश पर प्लाजा में इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं। अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। रिचार्ज तीन से पांच मिनट में होने का दावा कम्पनी ने किया है।