माघ मेला रामनगरिया में उतरते हैं रात को तारे जमी पर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संगम तट पर तना तंबुओं का नगर रात को विद्युत झालरों की रोशनी में और आभा बिखेर रहा है। गंगा किनारे तम्बुओं के बीच बह रही भक्ति संगीत की एक और अलौकिक गंगा हर किसी को सम्मोहित कर रही है। गंगा स्नान कर कल्पवासी इस अलौकिक भक्ति गंगा में भी गोते लगा रहे हैं। मेला रामनगरिया में भ्रमण करने का रात का अपना अद्भुत आनन्द है| पूरा मेला क्षेत्र रंगबिरंगी लाइटों से नहाया नजर आता है|
मेला रामनगरिया के रात के विहंगम नजारे को करीब से निहारने और कैमरे में कैद करने के लिए श्रद्धालु बड़ी तादात में गंगा पुल पर शाम को पहुंच जाते हैं| पर्यटक व श्रद्धालु न केवल ये नजारा अपने कैमरे में कैद करते हैं, बल्कि सेल्फी भी लेते नजर आते हैं|
गंगा की रेती पर इन दिनों लाखों कल्पवासी और श्रद्धालु हैं| साधना में लीन हैं|  दिन में माघ मेले की तस्वीरें आपने जरुर देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको इस मेले के एक दूसरे ही रुप से रुबरु कराने जा रहे हैं|  जी हां रात में माघ मेले में जब हजारों लाइटें एक साथ जलती हैं तो गंगा पुल से मेले का भव्य नजारा दिखायी देता है| ऐसा लगता है कि मानो तारे जमीं पर उतर आयें हों|
मेले में हजारों लोग रात के वक्त मेंला परिसर में पहुंचे। लोगों देर रात तक झूलों से लेकर अन्य सभी मनोरंजक साधनों का पूरा आनंद ले रहें हैं। रात में पूरा मेला परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता है| रात्रि में मेले की आकर्षक लाइट लोगों को लुभाती है। पूरा मेला परिसर शाम के बाद दुधिया रोशनी से जगमगाया रहता है| यदि आप को भी मेले के दुधिया स्वरूप को देखना है तो रात में मेले का नजारा देखनें के लिए आना होगा|