सरकारी गली से अबैध कब्जा हटाने गये पालिका कर्मियों से नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सरकारी गली में अबैध निर्माण को ध्वस्त करने गयी पालिका व पुलिस टीम से नोकझोंक हो गयी| जिसके बाद पालिका कर्मियों नें कुछ ध्वस्त भी किया और बाद में उसे तोड़ लेनें की चेतावनी देकर छोड़ दिया|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला जटवारा निवासी अहिबरन सिंह पुत्र रामपाल नें जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी| जिसमे कहा कि मोहल्ले के ही विनय कुमार दीक्षित पुत्र ज्वाला प्रसाद दीक्षित सरकारी गली में लोहे का फाटक लगाकर गली में अबैध कब्जा किये है| शिकायत की जाँच में सर्वेयर-सम्पत्ति लिपिक नें अपनी जाँच आख्या ईओ को भेजी| जिसमे भी अतिक्रमण किये जाने की पुष्टि हुई|
पालिका की तरफ से विनय कुमार दीक्षित को अभिलेखों के साथ तलब किया गया| लेकिन वह अपनें अभिलेख दिखानें नही पंहुचे| जिसके बाद ईओ रविन्द्र कुमार ने मामले से नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को अवगत कराया| सोमवार को राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र यादव, वीरेंद्र पटेल, सम्पत्ति लिपिक धर्मेन्द्र पाण्डेय व सर्वेयर भवानी शंकर दीक्षित नें पुलिस फोर्स के साथ आकर अतिक्रमण तोड्नें की कार्यवाही शुरू की| तभी विनय के परिजनों से पालिका कर्मियों की नोकझोंक हो गयी|  पालिका कर्मी हथौड़े से अतिक्रमण को नही तोड़ सके| जेसीबी गली पतली होनें के चलते नही पंहुच सकी|