एक दिन के लिए डीएम-एसपी बनी बेटियां, सुनी फरियादें

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मिशन शक्ति के तहत फर्रुखाबाद में सोमवार को एक दिन के लिए प्रशासन बेटियों के नाम रहा। डीएम और एसपी समेत अन्य विभागों की अधिकारी बेटियां बनी और उन्होंने जनता के दुख दर्द को जाना।
एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा निकेता दुबे को मुख्यमंत्री  द्वारा स्टेट गोल्ड मेडल ”ताईक्वांडो” से सम्मानित किया जा चुका है| निकेता दुबे एक दिन की जिलाधिकारी ने कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतो को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों पर जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करने के दिए निर्देश। इसके साथ ही निकेता दुबे नें लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था बेहतर बनाये जाने के निर्देश भी दिये|
वही एक दिन के लिए जिले के एसपी के पद पर छात्रा पूजा दुबे बैठी| पूजा नें एसपी अशोक कुमार मीणा और एएसपी अजय प्रताप की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन पर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये|  एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी पूजा दुबे द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मोहनी बनी सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी के पद पर एक दिन के लिए छात्रा मोहनी बैठी| उसने दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक फरियादें सुनीं| इस दौरान विकास खंड बढ़पुर के ग्राम अर्रापहाड़पुर निवासी रणजीत सिंह नें अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र ना बननें की शिकायत की गयी| जिस पर बिटिया मोहनी नें खुद विकास खंड बढ़पुर आकर प्रमाण पत्र जल्द बनाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही लोहिया महिला व पुरुष अस्पताल का भी निरीक्षण कियाऔर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये|
ड्रेस ना पहनने पर छात्रों की फटकार
राजेपुर संवाददाता:
एक दिन की एसडीएम अमृतपुर दीक्षा पाण्डेय नें रैली निकाल गंगापार महात्मा गाँधी इंटर में पंहुच कर छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया | बिना ड्रेस पहने विद्यालय आये छात्र-छात्राओं की दीक्षा नें क्लास लगा दी| दीक्षा नें कहा की बिना ड्रेस पहने विद्यालय आने वाले छात्रों का प्रवेश वर्जित होगा|
राष्ट्रीय निशानेंबाज छात्रा बनी बीडीओ
मोहम्मदाबाद संवाददाता:
विकास खंड में बीडीओ के पद पर एक दिन के लिए पखना निवासी अल्कुनिशा पुत्री मो० बसीर बनी|