जरी उद्योग के व्यापारियों के लोंन पास नही कर रहीं बैंकें

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें जरी व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा| व्यापार मंडल नें डीएम को बताया कि जरी उद्योग के व्यापारियों के लोंन पास नही कर रहीं बैंकें जरी उद्योग से जुड़े व्यापारियों का लोंन मंजूर नही कर रहीं है|
संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में जरी व्यापारी कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और डीएम मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब जरी व्यापारी कच्चे माल पर जीएचटी देते है तो फिर तैयार माल क जीएचसी से मुक्त किया जाए| जरी व्यापारियों को बैंक लोंन देनें में आनाकानी करते है जिसे सुगम किया जाए| जरी व्यापारी जो एक बल्ब जलाते है उनको बिजली कर्मी सुबिधा शुल्क मांग रहें है| व्यापारियों नें मांगों पर कार्यवाही करने को ज्ञापन सौपा |
इस दौरान अनुपम अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, फिरोज अंसारी, मनोज रस्तोगी, किशन कन्हैया सक्सेना आदि व्यापारी नेता रहे|