अबैध कब्जो पर चला प्रशासन का डंडा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली के समाधान दिवस में आयी शिकायतों के आधार पर एक जगह कोर्ट के आदेश पर अबैध गिराया गया इसके साथ ही साथ एसडीएम अजीत सिंह ने 50 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसका सीमांकन करा दिया| प्रशासन की इस कार्यावाही से भू-माफियाओ में हड़कम्प है|
एसपी दयानंद मिश्रा व एसडीएम सदर अजीत सिंह कोतवाली के समाधान दिवस में पंहुचे| जंहा उसके सामने कुल 14 शिकायते आयी| जिसमे से दो का निस्तारण मौके पर ही हुआ| नगला बहादुर निवासी महेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने शिकायत कर कहा कि उनके गाँव में जयचन्द्र पुत्र जगत सिंह अबैध रूप से गेट बनाये हुये है| उन्होने न्यायालय का आदेश भी दिखाया जो गेट गिराने का था| जिसके बाद जेसीबी से इस निर्माण को गिरा दिया गया| एसडीएम अजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ही जयचन्द्र का अबैध निर्माण गिराया गया है|

वही समाधान दिवस में ग्राम फगुना अतुलपुर की प्रधान पति बलवीर सिंह के खिलाफ 50 बीघा भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत कानून-गो गोविन्द सिंह से मिलाने के बाद एसडीएम अजीत सिंह सीओ शरद चन्द्र शर्मा आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और भूमि का सीमांकन कराकर झंडी लगा दी| बीते 4 जुलाई को कानून-गो की तहरीर पर बलवीर सिंह के खिलाफ जमीन कब्जा किये जाने का मुकदमा पजीकृत कर शन्ति भंग में चालान किया गया था | एसडीएम ने बताया की कब्जा मुक्त की गयी भूमि के किनारे खाई खुदाई जा रही है |

एसपी ने फोन पर कोतवाल की लगायी क्लास
कोतवाली में आने वाली शिकायतों पर ठीक से कार्यवाही ना करने से आक्रोशित एसपी दयानंद मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर की क्लास लगा दी| उन्होंने यंहा तक कह दिया की वह थाना चलाने के लायक तक नही| एसपी ने बलवीर सिंह का मामला कोतवाल से देखने को कहा है|