दशको बाद रोडबेज बस अड्डे को मिली अतिक्रमण से आजादी

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दशको को बाद आखिर शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा स्थित रोडबेज बस अड्डे को अतिक्रमण से आजादी मिल गई।
बुधवार को दोपहर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस रोडवेज बस अड्डा पहुंची जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया।  नगर पालिका की तीन जेसीबी और रोडबेज बस अड्डे के सामने बनी दुकानों पर कहर बनकर गरजी। दुकानों से सामान बाहर कराने के लिए नगर पालिका कर्मियों को लगाया गया। कुछ ही देर में दुकानों से सामान बाहर कर जेसीबी ने दुकानें तोड़ना शुरू किया। भारी पुलिस बल के आगे दुकानदारों का विरोध ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ और देखते ही देखते दशकों पुराना अतिक्रमण तोड़ दिया गया।
तकरीबन 70 वर्ष पुराना था अतिक्रमण
रोडबेज बस अड्डे के सामनें का अतिक्रमण लगभग 70 वर्षों पुराना है| पहले यह जगह विकास खंड बढपुर में आती थी| लेकिन बाद में वर्ष 1970 में विकास खंड से यह भूमि नगर पालिका परिषद में चली गयी| लगभग 70 वर्षों से गुलजार अतिक्रमण पालिका नें जमीदोज कर दिया|
अतिक्रमण तो हटा लेकिन कई का घर और रोजगार भी टूटा
पालिका की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही रोडबेज बस अड्डे पर कहर बनकर टूटी| हालांकि रोडबेज बसअड्डा साफ-साफ दिखने ज्ररूर लगा लेकिन कई परिवार और दुकानदार सड़क पर आ गये| अपना चलता हुआ रोजगार टूटता देखकर वह अपने आँखों से आंसू नही रोंक सके| दुकानदारों नें बताया कि मामला कोर्ट में था इसके बाद भी प्रशासन नें उसे तोड़ दिया|
बद्री विशाल के सामने की दुकानों पर भी हो सकती कार्यवाही
बद्री विशाल डिग्रीकालेज के सामने बनी दुकानों पर भी पालिका की कार्यवाही होनें की चल रही है| लेकिन अभी अधिकारिक घोषणा नही की गयी| पालिका से जुड़े सूत्र बता रहें है कि दुकानों को तोड़ने की तैयारी अंदर खाने में चल रही| जल्द उन्हें भी हटाया जा सकता है|