कृषि अध्यादेश वापसी की मांग को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में  बुधवार को भारतीय किसान यूनियन नें प्रदर्शन कर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौपा|
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि पांच जून को लागू किए गए तीन किसान विरोधी अध्यादेशों से किसान को सिर्फ और सिर्फ नुकसान होना है। इसके साथ  ही  किसानों को कंपनी का बंधुआ बनाए जाने का खतरा सता रहा है। जो कानून लाया गया है। वह किसानों के हित में नहीं है। इससे मुक्त विपणन भंडारण आयात- निर्यात जैसी चीजों पर सरकार का नियंत्रण कम हो जाएगा जो किसानों के हित में नहीं है। समर्थन मूल्य कानून बनाने जैसे कृषि सुधारों से किसान का बिचौलियों और कंपनी द्वारा किया जा रहा शोषण बंद हो सकता है।  इस कदम से किसानों के आय में वृद्धि होगी। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने तीनों अध्यादेशों को वापस लिए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर (फल और सब्जी) लागू करते हुए कानून बनाए जाने की मांग की। इसके साथ ही समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदी को अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग की गई।
किसान यूनियन नें जहानगंज से ताजपुर रोहिला चौराहे होते हुए खिमसेपुर तक प्रदर्शन किया| इसके बाद ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम नरेंद्र सिंह को दिया| जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य,मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा, अमर सिंह, रामसेवक सक्सेना, मुकेश शर्मा, सत्यभान राजपूत, लक्ष्मी शंकर जोशी आदि रहे|